बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) पिपरी से म्योरपुर कुंडाडीह नधिरा बभनी बीजपुर सबस्टेशन को आने वाली 33 केवीए मेन लाइन बरसात के कारण फाल्ट में चली गयी है।बिजली आपूर्ति बंद होते ही दुद्धि तहसील की आधी आबादी म्योरपुर बभनी ब्लाक से जुड़े लगभग एक लाख लोगों के घरों में अंधेरा पसर गया है।सबस्टेशन से जुड़े प्रत्येक फीडर फाल्ट की चपेट में चल रहे हैं।नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा फीडर में पिछले पाँच दिन से फाल्ट के कारण लोग जूझ रहे है यहाँ गत मंगलवार से शनिवार तक पाँच दिन में महज पाँच घण्टा लोगों को बिजली मिल पायी है। पेड़ गिरने से दर्जनों पोल के तार जमीन पर गिरे पड़े हैं तो कुछ पोल टूट कर सड़क पर बिखर गए हैं दर्जनों इंसुलेटर फटे पड़े हैं।बभनी क्षेत्र में भी यही हाल है तो बीजपुर सबस्टेशन से जुड़े आधा दर्जन गाँवों में लगभग पचास इंसुलेटर पंचर होने से बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गयी।समूचे दिन शुक्रवार को जेई बिहारी लाल बीजपुर की लाइन बहाल करने में लगे रहे लेकिन बरसात से हिम्मत टूट गयी।क्षेत्र के नेमना जरहा चेतवा महुली रजमिलान खम्हरिया झीलों महरिकला पिण्डारी अरझट इंजानी पिपरहर सहित दो दर्जन गाँवों में पिछले पाँच दिन से अंधेरा पसरा पड़ा है तो बरसात में पेयजल संकट से लोग जूझने लगे हैं। इधर बिजली बितरण निगम के पास मैनपावर की कमी लाइनमैन का टोटा जेसीबी मशीन और हाइड्रा का अभाव के साथ उपकरण की कमी से अधिकारी मौन साधे पड़े हैं। उपखण्ड अधिकारी म्योरपुर शिवम गुप्ता ने कहा कि बारिश में फाल्ट ठीक कराने में कठिनाई आ रही है अगर बरसात कुछ बन्द हो तो प्रयास किया जाएगा।

Author: Pramod Gupta
Hello