बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की देर रात्रि बाजार और कस्बे में संचालित होटल एवं लॉज का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा के प्रति संचालकों को सतर्क किया। हिदायत देते हुए कहा कि प्रत्येक ठहरने वाले यात्रियों के रिकार्ड रजिस्टर में अवश्य दर्ज करें ऐसा नहीं करने वाले संचालकों के प्रति कठोर करवाई की जाएगी।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि में बस स्टैंड बीजपुर बाजार एवं परियोजना परिसर स्थित संचालित होटल लॉज का औचक निरीक्षण किया इस दौरान संचालकों के अभिलेखीय रिकार्ड की गहनता से जांच पड़ताल की गयी। कहा कि हिदायत दिया गया की ठहरने वाले बाहरी हर यात्रियों का आधार कार्ड के रिकार्ड को अपने अभिलेख रिकार्ड में दर्ज करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी समझ में आए तो तत्काल पुलिस को सूचित करें जिससे किसी भी होने वाले अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। उन्हों ने कहा कि शातिर किस्म के अपराधी व्यक्ति ऐसे स्थानों में ठहर कर घटना को अंजाम देते हैं जो पुलिस प्रशासन के लिए बहुत बड़ी मुसीबत हो जाती हैं।

Author: Pramod Gupta
Hello