बीजपुर/ सोनभद्र (विनोद गुप्त) तीन साल बाद तीन दिन से रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं खेत खलिहान सड़क घर मकान जहां देखिए सब जगह पानी पानी हो गया है।लोगों को गर्मी उमस से राहत मिल गयी धरती माता की आत्मा को ठंड मिल गयी जरहा स्थित अजीरेश्वर धाम के समीप बहने वाली प्राचीन आजीर नदी अपने शबाब पर है जो कभी भी रौद्र रूप अख्तियार कर खतरे के निशान को पार कर सकती है।आजीर नदी का जलस्तर हर पल बढ़ रहा है ग्रामीणों का मानना है कि अगर बारिश का यही हाल रहा तो देर रात तक आजीर नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगेगी और रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग पर बने पुल के ऊपर आजीर नदी का पानी शुरू हो जाएगा।सूत्रों पर भरोसा करें तो पिछले दो साल में कमजोर बारिश के कारण नदियों का जलस्तर काफी कम था लेकिन इस वर्ष रिहन्द जलाशय की सहायक नदियों में अंजीर नदी,बरन नदी,महुली ,ठुरुक़्क़ी नदी सहित क्षेत्रीय स्तर पर बहने वाली छोटी बड़ी सभी नदियां और नाले उफान पर हैं।प्रेस क्लब बीजपुर अपने सभी सुभचिंतको पाठकों से आग्रह करता है कि सावधानी बरतें अभी बारिश बन्द नही है बहुत जरूरी हो तो घर से बाहर निकलें नदी नाले उफान पर हैं सावधानी पूर्वक पानी मे कदम बढ़ाएं वर्ना हादसा हो सकता है।
