– पर्यावरण प्रेमियों ने बरसात के बाद भी बढ़चढकर लिया हिस्सा। मुख्य विकास अधिकारी ने अर्जुन और पीपल का वृक्ष लगाकर अभियान को ऊंचाई पर पहुंचाया ।
सोनभद्र। जनपद मुख्यालय स्थित उरमौरा के तेजनगर कालोनी में शुक्रवार को जवमहर्षि वेदव्यास उद्यान के अनावरण के साथ ही एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम कॉलोनी वासियों की ओर से आयोजित किया गया । तेज बरसात के बावजूद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार के हाथों पीपल एवं अर्जुन का वृक्ष लगाया गया । इसके पश्चात पूर्व विधायक तीरथ राज और कई अन्य सछमाजसेवियों ने भी ने भी पौधा रोपित किया । पूरे उद्यान में,पीपल,बेल,अर्जुन,आंवला, आज के वृक्ष लगाया गया। महर्षि वेदव्यास उद्यान को साफ सुथरा और हरा भरा रखने का संकल्प वहां रहने वाले परिवारों ने लिया जिसमे श्यामा प्रसाद पांडेय , पवन मिश्रा, विनोद शर्मा, प्रिंस, ,हृदयेश मौर्या, रहे। वृक्षारोपण के कार्यक्रम का संचालन तेज नगर में ही रहने वाली साहित्यकार डॉ रचना तिवारी ने किया। श। एक पेड़ मां के नाम के इस कार्यक्रम में संतोष पांडेय,अमरनाथ सिंह, ,संतोष मौर्या, कव़ि एवं अधिवक्ता राकेश शरण मिश्रा ,दिलीप शुक्ला,राहुल सिंह ,राकेश पांडेय, ज्ञानू सोनी,अशोक पाठक आदि पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello