दुद्धी सोनभद्र (राकेश गुप्ता) दुद्धी के वार्ड न 03 मे भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा स्थान पर 133 वी जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बाबा भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा पर फूल माला अरपड़ कर भीम राव अंबेडकर जी को याद किया गया और बच्चों और बड़ों को मिठाई वितरण किया गया यह कार्यक्रम
वार्ड न 04 के सभासद राकेश आजाद की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने लोगो से शराब मुक्त समाज बनाने की पहल पर बल दिया और पंचशील के पथ पर चलने की अपील किया। और बच्चों को पढ़ाई पर विशेष बल दिया गया
इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन. भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी. व अनिल कुमार. पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रजनीश कुमार. संदीप कुमार. सुधीर कुमार. श्याम बिहारी. विशाल कुमार. शिवा. सुमित. और काफी संख्या में वार्ड के बच्चे महिला एवं पुरुष उपस्थित थे

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 160