अरविंद गुप्ता (रामगढ़)
रामगढ़, सोनभद्र पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा0,यशवीर सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार के कुशल पर्यवेक्षण में रामपुर वरकोनिया पुलिस द्वारा थाना रामपुर बरकोनिया पर पंजीकृत मुकदमा में वांछित चल रहे तीन अभियुक्त जगप्रसाद उर्फ मुलायम गोंड़ पुत्र स्व0, बंशी गोंड निवासी ग्राम करौंदिय,व मधे उर्फ प्रमोद धांगर पुत्र फूलचंद धांगर निवासी ग्राम करैलवा,व सावन उर्फ करीमन उर्फ राजेंद्र चेरो निवासी ग्राम सोढ़ा खोघवा थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र को सोढ़ा पानी टंकी तिराहा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय, हेड कांस्टेबल तबरेज खां, गोविंद सिंह यादव,मनोज कुमार सिंह, हरि नरायण यादव, सरबजीत यादव, सचिन पासवान ,मौजूद रहे

Author: Pramod Gupta
Hello