( कन्हैयालाल वैनी) सोनभद्र
आज समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर कचहरी तिराहे पर केन्द्र सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार के ऊपर आरोप लगाया कि नौकरी के नाम छात्रों को ठगने का काम किया गया बेरोजगारी की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की इस बार युवा मन की बात नहीं सुनेंगे प्रदेश से लेकर देश के युवा भाजपा सरकार को शासन सता से बाहर करेगें, आज युवा परेसान है किसी तरीके से नौकरी का फार्म भरते है पैसा लगाने है लेकिन ना नौकरी मिलता है ना तो उनका लिया हुआ पैसा, प्रमोद यादव ने कहा की भाजपा सरकार केन्द्र मे 2,बार से है चुनाव आ गया लेकिन नौकरी ग़ायब है प्रदेश की भाजपा सरकार मे सारे पेपर लीक हो रहे है कानून व्यवस्था नाम की चीज़ नहीं है प्रदेश मे अपराध बढ़ रहे है व्यापारी परेसान है किसानों की समस्याओं पर सरकार कुछ बोलने को तैयार नहीं है, संबोधित करते हुए अल्पसंखयक सभा के जिला अध्यक्ष फारूक अली जिलानी व मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि आज किसान, नौजवान, व्यापारी, मजदूर परेशान हैं यह सरकार केवल गुमहराह करने वाली गारंटी मोदी योजना चला रही है पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को ठग कर नोकरी के नाम पर करोड़ों रुपए वसूली कर लिया जिससे आम जनमानस भारी आक्रोश व्याप्त है भाजपा सरकार की हर गारंटी योजना फेल है धरातल पर इनका कोई काम नहीं दिखता आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेगी इस मौके पर परमेश्वर पटेल, करन यादव, समसेर अली, गोपाल गुप्ता, जुनैद अंसारी, सलमनान, गोलू अंसारी, रोहित भारती, मनोज केशरी उपस्थिति रहे
