बीजपुर(विनोद गुप्त) नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा फीडर की बिजली आपूर्ति अवर अभियंता नधिरा लोकनाथ सहित सक्रिय बिजली कर्मियों और लाइनमैन के अथक प्रयास से शुक्रवार देर शाम 36 घण्टा बाद बहाल हो गयी। बताया गया कि दो पोल टूट कर बाकी छ पोल के साथ तार सहित जमींदोज हो गया था।सुबह से बिजली कर्मियों को लेकर पोल और तार उपकरण का जुगाड़ कर जरहा में मौके पर पहुँचे जेई ने पहले पोल खड़ा कराया बाद में देर शाम तक तार उपकरण दुरुस्त करा कर ग्रामीण क्षेत्र की लाइन को सकुशल चालू करा दिया है। इस दौरान अवर अभियंता लोकनाथ, एसएसओ मनोज कुमार जायसवाल ,लाइनमैन संदीप गुप्ता,विकेश कुमार,अनुराग सहित कई बिजली कर्मी मौजूद थे बिजली आपूर्ति बहाल होते ही गाँवो में लोगों ने राहत की सांस ली है।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 24