सोनभद्र। विंढमगंज (सुमन गुप्ता) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुलवार अंतर्गत राजस्व गांव सुई चट्टान में जमीन कब्जे को लेकर शनिवार शाम को बवाल हो गया। किसान सुरेंद्र यादव की जमीन पर कथित रूप से कब्जा करने पहुंचे लगभग आधा दर्जन असलहाधारी बाउंसरों और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। स्थिति तनावपूर्ण होते देख स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और तत्काल हस्तक्षेप कर हालात को संभाला। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में किसान सुरेंद्र यादव की तहरीर पर पुलिस ने विनय श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव समेत सभी बाउंसरों के खिलाफ IPC की धारा 106/25, 352, 351(3), 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय भेज दिया।

Author: Pramod Gupta
Hello