(अरविंद गुप्ता )पन्नुगंज
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पन्नुगंज केदारनाथ मौर्या के निर्देशन में उ0नि0 रामज्ञान सिह यादव,तेरसू सिंह यादव, मोहन सिंह, हे0का0 अनिलेश सिंह, वाजिद अली,राधेगोविन्द सिंह,का0,अमृत लाल,म0का0 साधना पाण्डेय,लक्ष्मी वर्मा थाना पन्नुगंज सोनभद्र के थाना क्षेत्र से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र संदिग्ध/वारण्टियों की चेकिंग में अभियुक्तगण चन्द्र कुमार पुत्र कैलाश,बलिराम पुत्र कैलाश, प्रभादेवी पत्नी चन्द्र कुमार उर्फ सन्तोष कुमार,बिमला पत्नी बलिराम, कलावती पत्नी छोटेलाल, उर्मिला देवी पत्नी रघुवर समस्त निवासी गण ग्राम अईलकर थाना पन्नुगंज पन्नुगंज अभियुक्त विनोद पुत्र बहादुर निवासी ग्राम चरकोनवा उम्र करीब 34 वर्ष, रिकू गोंड पुत्र छन्नू गोंड निवासी रामगढ थाना पन्नुगंज सोनभद्र,को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेजा
