बभनी/सोनभद (नरेश गुप्ता) बभनी ब्लाक के असनहर ग्राम में लंबित मामले में मौके पर उपजिलाधिकारी नायब तहसीलदार दुद्धी एवं लेखपाल ने मौके पर जांच किए। जिसमें मामला का खुलासा हुआ कि आंगनवाड़ी भर्ती में सुनीता पुत्री महेश प्रसाद जिसकी वरीयता प्रथम मिली है उसकी शादी 09/05/2021 को प्रतापपुर छत्तीसगढ़ में हो गई है। अब सुनीता वहीं की निवासिनी है। जिसके एक लड़की 3 साल की और एक बच्चा एक माह पूर्व हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पीड़िता बबीता गुप्ता पत्नी नरेश कुमार ने मामले को विस्तार देते हुए बताया कि सुनीता की शादी हो गई है बच्चे भी है और नौकरी लेने के चक्कर में असनहर में मायके रह रही है नहीं कोई तलाक शुदा है।

Author: Pramod Gupta
Hello