बीजपुर(विनोद गुप्त)थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला ठुनठुनिया पहाड़ी के पास रविवार को दोपहर बाद एक खपरैल के मकान में अज्ञात कारण से आग लग गयी।सूचना पर पहुँचे उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने फोन कर चोपन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवा कर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक घर मे पड़ा गृहस्ती का सारा सामान जल कर खाक हो गया।जानकारी के अनुसार किसान लालबहादुर पुत्र रामचन्द्र
हलवाई का पैतृक घर है पूरा परिवार उसी घर मे मौजूद था आग कैसे लगी यह जानकारी नही हुई लेकिन आग भड़कने पर घर मे चीख पुकार मच गयी मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने बाल्टी घड़ा डिब्बे से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन लोगों का प्रयास असफल रहा।बताया गया कि एनटीपीसी रिहन्द सीआईएसएफ की फायर गाड़ी कहीं गयी थी जिसके कारण चोपन थाने से आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेट की गाड़ी बुलानी पड़ी लेकिन दूरी लगभग सौ किलो मीटर होने के कारण फायर टेंडर वाहन समय से पहुचने में देर हो गया घर मे कितना नुकसानी हुआ है इसका आकलन तत्काल नही हो पाया है।पीड़ित किसान परिवार ने तहसील प्रशासन से आपदा राहत कोष से तत्काल सहायता की माँग की है।
