रेणुकूट/ सोनभद्र (सुशील गुप्ता) रेणुकूट के दलजीत सिंह SBI बैंक मे एकाउंट है जिनके ATM से रेनूकूट काली मन्दिर स्थित एक्स बैंक के ATM मशीन मे कुछ पदार्थ लगाने से उनका ATM फँस गया। वहा पर लिखा नंबर पर काल करने पर पता चला की वो नम्बर भी बदला गया था। उस नम्बर पर काल करने पर दूसरी तरफ से बोला गया रविवार है बैंक बंद हैं , तब तक एकाउंट से 40,000 हजार निकाल लिया गया। उसी ATM का प्रयोग कर मिर्जापुर से 1500 निकाला गया है। जब इसकी सूचना दिलजीत सिंह को चली तो उन्होंने SBI रेनूकूट ब्रांच मे शिकायत की तो एक महीने तक दौड़ाने के बाद उसका वीडियो और फोटो जारी किया गया। तब जाकर ऑन लाइन शिकायत दर्ज हो सका। अब देखना है प्रशासन कितना जल्द उसे पकड़ कर भूक्त भोगी का पैसा वापस प्राप्त कर आरोपी को सजा दिलायेगी।
Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 155