सोनभद्र/ मोती लाल पुत्र स्व० बटखरी निवासी जुडौली कोलान बस्ती थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र के द्वारा दिये गये तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-105 बीएनएस बनाम महेन्दर बैगा पुत्र छोटकानी बैगा निवासी जुडौली कोलान बस्ती थाना शाहगंज सोनभद्र उम्र 45 वर्ष के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चलाये जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी घोरावल के कुशल निर्देशन में थाना शाहगंज पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त महेन्दर बैगा पुत्र छोटकानी बैगा निवासी जुडौली कोलान बस्ती थाना शाहगंज सोनभद्र उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चलान कर दिया गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार थाना शाहगंज.उ0नि0 दीनानाथ राम, हे0का0 सन्तोष कुमार यादव शिव प्रताप यादव थाना शाहगंज मौजूद रहे
