बीजपुर/सोनभद्र(विनोद गुप्त) सेवकडाँड़ स्थित गुरुकुल इंटर मीडिएट कालेज में रविवार को 21वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मानसिंह गोड़ ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर विशिष्ट अतिथि राम प्रकाश पाण्डेय प्रधानाचार्य शिवम संकल्प इंटर कालेज बकरिहवा तथा रामनारायण सिंह ने सह अतिथियों के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को शुरू कराया इसके पश्चात विद्यालय के प्रबंधक ब्रजराज देव पाण्डेय तथा प्रधानाचार्य मार्तण्ड देव पाण्डेय ने अतिथियों को बुके तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहन नृत्य सरस्वती बन्दना गणेश बन्दना स्वागत गीत लेजी डांस कश्मीर तू मैं कन्या कुमारी व दहेज प्रथा पर लघु नाटक की प्रस्तुति से अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मार्तण्ड देव पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में सभी पधारे आगन्तुको का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत मे समाजसेवी बी पी गुप्ता ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जरहा विनोद भारती, ग्राम प्रधान पिंडारी रामसजीवन, झीलों प्रधान सतेंद्र सिंह,प्रवीण कुमार द्विवेदी,सतेश्वर जायसवाल, रमेश गुप्ता, आनंद जायसवाल,संतोष शर्मा के साथ काफी संख्या में अभिभावक शिक्षक बच्चे उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन अरविंद कुमार ने किया।