रामगढ़ /सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता) विकास खण्ड चतरा क्षेत्र मे मां शीतला शक्तिपीठ धाम पुरानी बाजार रामगढ़ में एकल अभियान का मासिक बैठक हुई संपन्न जिसके मुख्य अतिथि खण्ड व्यवस्थापक प्रमुख त्रिलोकी अग्रवाल व पूर्व ग्राम प्रधान रामगढ़ अशोक चंद्रवंशी एकल परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र बिन्द के द्वारा रामपुर संच व चुर्क संच के आचार्य को शिक्षक संबंधित सामग्री वितरित किया गया बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं एकल परिवार के अशोक चंद्रवंशी ने बताया कि जिस तरह मेहनत से आचार्य द्वारा संच के गांव-गांव में काम किया जा रहा है वह एक
