दुद्धी/ सोनभद्र(राकेश गुप्ता)शुक्रवार को विद्युत विभाग के द्वारा एकमुस्त समाधान योजना के तहत विशाल मेगा कैंप का आयोजन बघाडू किया गया। कैंप में करीब 18 लोगो ने योजना का लाभ लिया।जिसने करीब 183511रुपए विद्युत बिल जमा किए गए।इस दौरान एसडीओ तीर्थराज,अवर अभियंता बाबू नंदन, बाबू रौशन एवं कैशियर राम प्रकाश सहित क्षेत्रीय लाइनमैन उपस्थित रहे।
Author: Pramod Gupta
Post Views: 96