विंढमगंज (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के धोरपा गांव पोस्ट ऑफिस के पास ठेला को बचाने में एक स्कोर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे स्कोर्पियो पर सवार कुल 7 लोग घायल हो गए। शुक्रवार की दोपहर लगभग तीन बजे घायलों के परिजनों ने बताया कि 65 वर्ष रामलखन, 60 वर्ष जुगुल किशोर, 38 वर्ष विजय कुमार, 45 वर्ष रामधनी, 48 वर्ष भोला राम, 16 वर्ष राकेश कुमार, 62 वर्ष रमेश कुमार सभी निवासी ग्राम बैरखड़ स्कोर्पियो पर बैठकर नगर से बैरखड़ वापस लौट रहे थे। दुर्घटना में जुगुल किशोर की रीढ़ की हड्डी क्रैक हो गई है। वही रामधनी की कंधे के पास की हड्डी क्रैक हो गई। शेष लोगों को हल्की फुल्की चोट आई है सभी का इलाज दुद्धी सीएचसी में किया गया।
Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 85