January 10, 2025 10:32 am

परियोजना प्रमुख ने डीएवी स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव “स्पर्धा” का किया शुभारंभ

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए क्षेत्र की सर्वाधिक विश्वसनीय अंग्रेजी माध्यम की शिक्षण संस्था डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में आज दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव “स्पर्धा” का भव्य तरीके से शुभारंभ किया गया।सैकड़ों विद्यार्थियों अभिभावकों के करतल ध्वनि के बीच एनटीपीसी रिंहद परियोजना प्रमुख पंकज मेदिरत्ता ने खेल ध्वजारोहण किया उसके बाद मुख्य अतिथि ने मशाल प्रज्वलित कर दौड़ के प्रतिभागी आदित्य गुप्ता को मशाल सौंप दिया। तत्पश्चात स्पोर्ट्स कैप्टन मयंक गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलवाई।प्राचार्य के स्वागत संबोधन के बाद छात्राओं ने स्वागत नृत्य के द्वारा अतिथियों एवं अभिभावकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद मुख्य अतिथि श्री पंकज मेदिरत्ता ने वार्षिक खेल उत्सव के प्रारंभ करने की उद्घोषणा की। इस अवसर पर वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अनीता मेदिरत्ता, महाप्रबंधक ओएंडएम संजय असाटी एवं श्रीमती नीलू असाटी,अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन बीके पांडे एवं केंद्रीय विद्यालय से पधारे प्राचार्य एवं श्रीमती लालसा साह, डोडहर ग्राम प्रधान छत्रपाल, सिरसौती ग्राम प्रधान विजय सिंह गौड़, बीजपुर प्रधान पति विश्राम सागर गुप्ता,उपेंद्र प्रताप सिंह एवं गणेश शर्मा तथा विभिन्न अखबारों से संबंधित पत्रकार गण विनोद गुप्ता, डीएस त्रिपाठी रामबली मिश्रा, रघुराज सिंह,राम जियावान गुप्ता, अनिल कुमार वर्मा,रविन्द्र पांडे, सुनील सिंह आदि की उपस्थिति में खेल उत्सव “स्पर्धा” का शुभारंभ हुआ। सौ मीटर रेस, दो सौ मीटर रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, रस्सा कसी आदि के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख ने सूटिंग में एनसीसी कैडेट्स रमन प्रजापति को प्रथम पुरस्कार तथा अदालत पाल को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया तथा एनसीसी कैंप के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद हमारे सर्वांगीण विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है उन्होंने डीएवी के नारे का उद्घोष कर विद्यार्थियों में नवीन ऊर्जा का संचार किया। प्राचार्य राजकुमार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार हर्षोल्लास पूर्ण उत्साह के साथ खेल उत्सव में शामिल रहा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Infoverse Academy

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!