– दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का होगा आयोजन
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बकरीहवा के तत्वाधान में आयोजित की जाने वाली वॉलीबॉल प्रतियोगिता की बैठक रविवार को संपन्न हुई!बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंजानी राम अवध नें किया। प्रतियोगिता का आयोजन दो दिवसीय 11 जनवरी से 12 जनवरी तक किया जायेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष अवनीश दूबे को सर्वसाम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चयनित किया गया शेष पदाधिकारी पूर्व के आधार पर रहेंगे। बैठक के दौरान उपस्थित गणमान्य लोगों नें क्रीड़ा स्थल को लगभग 60 वर्ष पुराना बताया। इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता दो भागो में आयोजित की जाएगी पहले दिन ग्रामीण अंचल की टीमें प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी तथा दूसरे दिन राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता खेली जाएगी।शहरी विजेता टीम को 15501रुपए उपविजेता 11101 रुपए ग्रामीण विजेता टीम को 5001 रुपए तथा उपविजेता टीम को 3101 रुपया नगद पुरस्कार घोषित किया जाएगा।बैठक में रामबली गोंड,कृपा शंकर जायसवाल, श्याम लाल, राम प्रसाद गोड़, रामनारायण सिंह, राजेश्वर सिंह, रामनरेश प्रजापति, अवधेश तिवारी, विनोद जायसवाल खुर्शीद आलम अनिल रौनियार,अभय, आँशु, सोनू सहित संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के खिलाड़ी उपस्थित रहे। इस बार खेल प्रतियोगिता का लाईव प्रसारण कराने का भी निर्णय लिया गया।
Author: Pramod Gupta
Hello