January 9, 2025 11:08 pm

दो अभियुक्त वारण्टी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के द्वारा में अपराध की रोकथाम में फरार चल रहे व पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में तथा अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज काफी समय से फरार चल रहे वारण्टी/अभियुक्त राहुल पुत्र फूलसागर निवासी खैरटिया थाना ओबरा उम्र करीब 23 वर्ष जिसके विरूद्ध न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट मु0सं0- 15892/21 धारा 323,504,506,452 भादवि व वारण्टी/अभियुक्त विनोद पुत्र स्व0 रामलाल स्वीपर निवासी शान्ति नगर थाना ओबरा उम्र 38 वर्ष जिसके विरूद्ध न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट मु0न0-2166/17 धारा- 457,380,411 भादवि में निर्गत एनबीडब्लू के तहत गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ था, जिसकी गिरफ्तारी समय 06.05 व 06.30 बजे पर ओबरा पुलिस द्वारा की गयी तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को सम्बन्धित न्यायालय पेश करने हेतु रवाना किया गया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Infoverse Academy

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!