सोनभद्र। नगर स्थित सेंट जेवियर्स उ.मा.विद्यालय में सोमवार को क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक लैंसी डि’कुन्हा, प्रधानाचार्य आल्बर्ट प्रवीण लोबो एवं प्रधानाचार्या अध्यापिका सिस्टर सुनीता टोप्पो ने प्रभु यीशु के जन्म की झांकी के सामने मोमबत्ती जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। पूरा समारोह प्रभु यीशु मसीह के जन्म पर आधारित प्रेरणास्पद नाटिका गीत एवं नृत्य पर केंद्रित रहा। इस मौके पर प्रबंधक ने प्रभु ईसा मसीह के जन्म के समय की सामाजिक स्थिति का वर्णन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालकर आज के परिपेक्ष में उनके संदेशों की महत्ता का वर्णन किया। प्रधानाचार्य फादर आल्बर्ट प्रवीण लोबो ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम को संपन्न करने से जुड़े विद्यार्थियों और शिक्षकों अभिभावकों और कर्मियों को धन्यवाद देते हुए सभी को क्रिसमस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दिया। उन्होंने कहा कि सभी धर्म के त्यौहार ईश्वर से मनुष्य के मिलन के प्रतीक है। ईश्वर चाहता है कि समाज के प्रत्येक मनुष्य में प्रेम एवं सदभाव का ही संबंध रहे।इसलिए वह मनुष्य के रूप में अवतरित होता है और मनुष्यों के बीच रहकर प्रेम व सद्दव्यवहार की भावना को विकसित करने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने-अपने धर्म ग्रंथो को पढ़ने की आदत डालनी चाहिए और उसके बारे में जानकारी रखनी चाहिए इससे निश्चित ही हम सब के भीतर प्रेम और सौहार्द का भावना का विकास होगा क्योंकि सभी धर्म मनुष्यों को एक दूसरे से प्रेम शांति एवं सौहार्द के साथ रहने का ही संदेश देते हैं ना कि आपसी कटुता का तत्पश्चात विद्यार्थियों अभिभावकों को क्रिसमस डे का केक वितरण करते हुए समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 7 की छात्रा प्रशंसा एवं कक्षा 6 की छात्रा प्रतिष्ठा द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक रामेश्वर धर, प्रदीप कुमार,आदर्श कुमार, जगदंबा प्रसाद,शिवनाथ सिंह, अभिषेक आचार्य, चंदन पटेल, शिक्षिका उर्मिला यादव,श्वेता सोलोमन सहित विद्यार्थी अभिभावक व विद्यालय कर्मी उपस्थित रहे।
Author: Pramod Gupta
Hello