दुद्धी/सोनभद्र(राकेश गुप्ता)सांसारिक कष्ट दुःख,बाधा, मुसीबत, पीड़ा, तकलीफ़, आपत्ति, व्यथा; क्लेश, परेशानी आदि को दैवीय शक्ति से दूर करने का दावा करने वाले श्री शीतला माता सेवा धाम जनकल्याण ट्रस्ट के संस्थापक श्री मुकेश महाराज जी के शिविर में शनिवार को धोरपा में जनसैलाब उमड़ पड़ा।शिविर में यूपी सहित झारखंड एवं छग से सैकड़ों की संख्या में लोग अपने कष्ट को दूर करने के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे।जिसमे कुछ ऐसे भी लोग शामिल रहे जो वर्षो से कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे और उन्हें आस थी कि मुकेश महाराज जी के आशीर्वाद से कष्ट दूर होगा।दर्जनभर से अधिक लोग और महिलाए ऐसी भी आई जिन्हें पूर्व में आशीर्वाद मिला था उनके कष्ट दूर हुए और वर्षो से सुनी कोख में किलकारी गुजी।महाराज जी के आशीर्वाद से पुत्र जन्म लेने पर चढ़ावा में केवल एक ईट लेते है वहीं यदि पुत्री का जन्म हुआ तो महाराज जी स्वयं ₹ 51हजार देते है।शिविर में शनिवार को 500 से अधिक महिलाओं की गोद भराई रस्म महाराज जी ने नारियल प्रसाद से किया।
श्री मुकेश महाराज ने बताया कि पूर्व के वर्षों में आयोजन के दौरान काफी दिक्कतें होती थी तो ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन कराकर मानव सेवा माँ शीतला के आशीर्वाद से कर रहा हु।आशीर्वाद से सैकड़ों माताओं की सुनी कोख से किलकारियां गुजी है, यह प्रमाणित हैं।मा का आदेश जब तक है देश के विभिन्न प्रांतों में शिविर के माध्यम से गोद भराई कार्यक्रम करते रहेंगे।साथ ही कई समस्याओं का निदान जनमानस का हो रहा है।ट्रस्ट के माध्यम से आश्रम पर निःशुल्क भंडारा,कन्याओं का विवाह,वृद्धा आश्रम आदि का संचालन अनवरत किया जा रहा है।आयोजक समिति के अध्यक्ष आरसी यादव ने बताया कि महाराज जी के शिविर से काफी संख्या में लोगों को राहत मिल रहा है लोगो के दुख दर्द दूर हो रहे है कई ऐसी महिलाएं आज यहां आई जिन्हें आशीर्वाद से बच्चो को जन्म दिया उन्होंने बताया गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग भी ठीक हो रहे है।
