सोनभद्र। जिलाधिकारी को लिखित तहरीर देकर डी फार्मा फर्स्ट ईयर के छात्रों ने अवगत कराया है कि सांई हॉस्पिटल एंड इंडस्ट्रीज ऑफ फार्मेसी सजौर रावर्ट्टसगंज का स्टूडेंट प्रिंस कुमार पुत्र गुड्डू ने 20,500 /रोहित कुमार पुत्र अखिलेश कुमार 40,500, / शिवम कुमार गुप्ता पुत्र तेजबली गुप्ता 10,500 देकर डी फार्मा फर्स्ट ईयर में एडमिशन कराया था तीनों स्टूडेंट बहुत ही गरीब परिवार से हैं। किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके इस्टुटेंट के गार्जियन जिओकोपार्जन व पढ़ाई का खर्च चताते हैं। तीनो स्टूडेंट के घर में अचानक किसी कारण परेशानी आ जाने के कारण विद्यालय में पढ़ने में असमर्थ हैं। इन स्टूडेंट ने साईं हॉस्पिटल एंड इंडस्ट्रीज ऑफ फार्मेसी सजौर रावर्ट्टसगंज कार्यालय में जाकर लिखित रुप से अवगत कराया है। कि आगे हम लोगों को फीस जमा करने में परेशानी हो रही है। फिस के कारण पढ़ाई नहीं कर पाएंगे। जितने जमा किए हुए धनराशि फिस है उसको रिफंड किया जाए। जिसको विद्यालय के कार्यालय के विद्यालय के स्टूडेंट को बार-बार दौड़ाया जा रहा है। इसके बाद भी इस्टुडेंट की जमा की गई फीस रिफंड वापस नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर इन छात्रों ने जिलाधिकारी से मिलकर लिखित तहरीर देकर जिलाधिकारी से अनुरोध किया है। कि जो भी फिस जमा कर एडमिशन कराया गया हैं हम लोगो का फिस रिफंड किया जाए। जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद भी स्टूडेंटों का रिफंड फीस नहीं किया जा रहा है। जिससे बार-बार इन स्टूडेंटों को विद्यालय के कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है।