वैनी (सोनभद्र) मांची थाना क्षेत्र में नगवां गांव सड़क के किनारे सर से खून निकलते हुए अचेत अवस्था में गिरा हुआ मिला उसी रास्ते से कुछ लोग गुजर रहे थे तो देखा कि एक व्यक्ति गिरा पड़ा देखते ही पहचान गये विशाल पुत्र रामजन उम्र 25 वर्ष गांव मांची के रुप में हुई राहगीरों के द्वारा तत्काल सुचना विशाल के परिजनों को दिया गया सुचना मिलते ही परिजनों ने घटना की सुचना पुलिस को दिया सुचना पाते मांची थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर अपने ही वाहन से वैनी सी एच सी इलाज कराने पहुंचे वहीं मौजूद विशाल के माता से घटना के बारे में जानकारी मिली कि विशाल सुबह घर से दुध लेने के लिए नगवां गांव में गाया था उसी गांव के राजाराम पुत्र बालचंद्र खरवार ने मेरे बेटे के सर पर बेरहमी से कइ जगह मार कर चोटिल कर दिया है विवाद का कारण नहीं बता पाई माची थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर विशाल को लेकर हास्पिटल आया हूं परिजन भी आ गए हैं घटना की जानकारी नहीं बता पा रहे हैं तहरीर अज्ञात कारणों की मिली है मैं जाकर इस घटना की जांच करूंगा की राजाराम पुत्र बालचंद्र के द्वारा किन कारण बस एसी वारदात को अंजाम दिया गया है जब मैं वहां पहुंचा तो इस के अगल बगल में कोई भी व्यक्ति नहीं था जल्द ही इस घटना के जड़ तक पहुंचने का प्रयास करुंगा

Author: Pramod Gupta
Hello