रामगढ़ /सोनभद्र बीती रात रविवार को पन्नुगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गुरौटी निवासी संदीप कुमार सिंह पुत्र कालेश्वर सिंह अपने ब्रेजा कार UP 64 AQ 5082 से किसी कार्य हेतु रामगढ़ से पनौरा जारहे थे की रात्री लगभग 7:30 बजे ढोसरा में पानी टंकी से लगभग 100 मीटर आगे रास्ते में अचानक भैंस के आजाने से भैंस को बचाने के चक्कर में ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर विजली के खंभे से टकरा गई जिस समय ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराई उस समय बिजली नहीं थी कटी हुई थी अन्यथा बड़ी हादसा हो सकता था गाड़ी मालिक संदीप कुमार सिंह एयर बैग जैसे ही गाडी पोल से टकराई उसी समय गाडी का एयर वैग खुलने की वजह से बाल बाल बच्चे उनके साथ जा रहे दोस्त को आगे शिसा में टकराने से हल्की छोटे लगी है जिसको तत्काल इलाज कराकर सुरक्षित घर गाड़ी मालिक के द्वारा पहुंचाया गया

Author: Pramod Gupta
Post Views: 548