दुद्धी/सोनभद्र(राकेश गुप्ता)शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि के दिन आज कस्बे के मां काली मंदिर,संकट मोचन मंदिर,पंचदेव मंदिर पर मां दुर्गा की प्रतिमा विधि विधान से स्थापित की गई इस दौरान आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया और मां दुर्गा की सातवी स्वरूप मां कालरात्रि की अराधना की गई। सुबह से ही पूजा पंडालों में भक्तो का ताता लगा रहा शाम को काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों पहुंच कर आरती में शामिल हुए और दीपक जलाया साथ ही धूप, कपूर, लौंग, सूखे मेवा, मिश्री-मिष्ठान, देशी घी के साथ आहुति देकर मां भगवती का आह्वान कर स्तुति की और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया ।
नवरात्रि के सप्तमी पर मां आदिशक्ति की स्तुति के बाद मां के कपाट भक्तों के लिए खोले गए ,जिसे देख भक्तजन उत्साह व भाव विभोर हुए । आदिशक्ति स्वरूपा को प्रसन्न करने के लिए भक्तजन फूल नारियल, चुनरी लेकर माता के दरबार पहुंचे व विभिन्न प्रकार के फलों, मेवों से माता का भोग लगाया।इस दौरान मंदिरों एवं पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया जिससे परिसर जगमग जगमग रहा ,भक्तो ने सेल्फी भी ली।सुरक्षा के नजरिए से स्थानीय पुलिस सभी पूजा स्थलों पर तैनात रही और मुख्य मार्ग पर चक्रमण भी करते रहे ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो।
