बीजपुर(सोनभद्र)नधिरा उपकेंद्र के बकरिहवा फीडर में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीणों का गुस्सा गर्मी की तरह सिर चढ़ कर बोल रहा है।आरोप है कि नियम कानून को ताख पर रखकर क्षेत्र में मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।बिजली कटौती सम्बन्धित उपभोक्ताओं को इसकी कोई जानकारी तक नही दी जा रही है कि कब से कब तक रोस्टिंग होगा और कब तक सप्लाई चालू की जाएगी।परिणाम स्वरूप इस गर्मी के मौसम में पिछले दस दिन से समूचे दिन सप्लाई बंद रखी जा रही है।आरोप है कि घर तंदूर की भट्ठी के समान गर्म हो रहे हैं बच्चे बुजुर्ग सहित लोगों के परिवार बीमार पड़ रहे हैं।जेई और कर्मियों से सूचना व्हाट्स एप्प ग्रुप में जानकारी लेने पर सभी चुप्पी साघे रहते हैं।एसडीओ म्योरपुर शिवम गुप्ता बताते हैं कि 11 केवीए का मरम्मत कार्य चल रहा है ठेकेदार कब तक पूरा करेगा यह जानकारी नही है।सवाल उठता है कि जब कटौती करनी थी तो ठंडी के मौसम में जर्जर उपकरण बदलना चाहिए था अगर अब बदला जा रहा है तो जेई को चाहिए कि ठेकेदार का समय और शेड्यूल तय करें जिससे उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।इससे खफा ग्रामीण उपभोक्ता राहुल सिंह संजय कुमार विकास मनोज धीरज रामप्यारे सन्तोष जवाहिर राधेश्याम बद्री सहित सैकड़ो लोगों ने कहा कि अगर जल्द अघोषत बिजली कटौती बन्द नही हुई तो बकरिहवा बीजपुर सड़क मार्ग पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जाम किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी बिजली बितरण निगम की होगी।गौरतलब हो कि विभागीय सूचना के अनुसार अभी 11 केवीए का मरम्मत चल रहा है इसके बाद एलटी लाइन का मरम्मत और जर्जर उपकरण बदलना है ऐसे में तो समूचा गर्मी बिजली बिभाग के कटौती में चला जायेगा।उसके बाद बरसात में उपभोक्ताओं का दुर्दशा बाकी है।
