सोनभद्र शिवद्वार मन्दिर पर चल रहे रामलीला के तीसरे दिन फुलवारी कि लीला का हुआ मंचन
भक्त फुलवारी का लीला देख हुए भाव विभोर
फुलवारी के लीला में नाटक प्रस्तुति में हुए रोमांचक मुकाबले
मिथिला दरबार जनकपुर के मंचन में बंदर नाच देखकर भक्तो ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए हुए प्रसन्नचित
भगवान श्री राम, लक्ष्मण माता सीता द्वारा किया गया फुलवारी का अवलोकन
चार दिवसीय लीला का अंतिम दिन के धनुषभंग कि लीला का होगा मंचन दर्शको से रामलीला समिति ने रामलीला देखने आने के लिए किया अपील
शिवद्वार धाम में धुनुषभंग के लीला के साथ ही संपन्न होगा रामलीला
परम्परागत रूप से शिवद्वार धाम में आयोजित रामलीला का 76 वा वर्ष के लीला के लिए दर्शको ने श्री शंकर रामलीला समिति को आज करेंगे सम्मानित
शिवद्वार धाम जनपद सोनभद्र का इकलौता ऐसा मंदिर स्थल है जहा उमा महेश्वर कि 11 शताब्दी का विश्व प्रसिद्ध प्रतिमा विराजमान हैं जो अदभुद है रामलीला को 9 अप्रैल 2025 को धनुषभंग कि लीला के साथ ही संपन्न होगा श्री शंकर रामलीला समिति के अध्यक्ष द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रामनवमी महापर्व से प्रारंभ रामलीला में रामजन्म लीला,तड़काबध लीला,फुलवारी कि लीला का मंचन समाप्त हुआ शेष एक दिन कि लीला धनुष भंग कि लीला का मंचन और बाकी हैं इस अवसर पर रामलीला मंच पर मंचन कर रहे सभी पत्रों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा फुलवारी के लीला में शिवशंकर,गणेश, सितला,दयाराम ऊर्फ दयालू, अमित,विनीत,सूर्यकांत श्यामविहारी,प्रवीण, बीएन शुक्ला,नितेश,सच्चितानंद समेत आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
