घोरावल/ सोनभद्र- ऑनलाइन हाजिरी एवं अतिरिक्त कार्य लिए जाने के विरोध में शिक्षक संकुलों के इस्तीफे का दौर लगातार जारी है। विकास खण्ड घोरावल के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को 13 और शिक्षक संकुलो ने त्याग पत्र दे दिया। साथ ही मंगलवार को होने वाली मासिक संकुल बैठक का भी बहिष्कार करते हुए डीसीएफ नही भरा गया।
इसके पूर्व सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जनपद के सभी विकास खण्डों के 106 शिक्षक शिक्षक संकुलों ने त्याग पत्र दे दिया था। अब तक कुल घोरावल से कुल 40 शिक्षक संकुलों ने त्यागपत्र दे दिया है।
इस्तीफा कार्यक्रम के दौरान शिवशंकर, हिमांशु मिश्र, तेज प्रताप, रामानुज, प्रद्युम्न, संजय, कपिल समेत कई शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 300