विंढमगंज/ सोनभद्र (संतोष मिश्रा) थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज महुली ग्राम के राजा बरियार शाह खेल ग्राउंड में मुस्लिम धर्म द्वारा मुस्लिम इस्लामिक जूलूस लिखा ना गयाइस्लाम धर्म में मुहर्रम का महीना बेहद अहम माना जाता है.यह इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है, जिसे गम का महीना भी कहा जाता है. इसके दसवें दिन को आशूरा कहा जाता है. जिसे मातम का दिन कहा जाता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिए निकालते हैं. आइए जानते हैं कि मुहर्रम का इतिहास, महत्व और इस साल यह कब पड़ सकता हैइस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम के रूप में जाना जाता है. इसे गम का महीना भी कहा जाता है. इसके दसवें दिन को आशूरा कहा जाता है।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 259