September 1, 2025 2:25 am

ऑल इंडिया सबोर्डिनेट कोर्ट स्टाफ एसोसिएशन की बैठक में बनी रणनीति

– पश्चिम बंगाल स्थित हाबड़ा के इच्छापुर नव जागरण क्लब में हुआ आयोजन
– दर्जनों राज्यों के प्रतिनिधियों ने बैठक में लिया हिस्सा

सोनभद्र। ऑल इंडिया सबोर्डिनेट कोर्ट स्टाफ एसोसिएशन (AISCSA) बंगाल यूनिट की हावड़ा जिला यूनिट के तत्वाधान में 13 जुलाई को नार्थ ईस्ट राज्यों की बैठक इच्छापुर नवजागरण क्लब परिसर में संपन्न हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, झारखंड, पश्चिम बंगाल, अरुणांचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा, असम प्रांत के प्रतिनिधि शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, राष्ट्र ध्वज और संघध्वज के फहराने से हुई। वक्ताओं ने अपने अपने प्रदेश की समस्याओं के बारे में केंद्रीय संगठन को अवगत कराया।
केंद्रीय संगठन द्वारा उनकी समस्याओं को उचित माध्यम से सक्षम प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर शीघ्र निस्तारण कराने हेतु महासचिव को निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से पहुंचे एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव द्वारा संगठन की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया गया। इसके अलावा नई दिल्ली में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में भाग लेने हेतु सहभागिता पर सभी की सहमति ली गई। हाबड़ा की नव निर्वाचित इकाई के सदस्यों को मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलाई गई।
AISCSA झारखंड के प्रांताध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा झारखंड में संगठन द्वारा कृत कार्यों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के मध्य में स्थानीय मातृ शक्तियों द्वारा सुमधुर स्वर में बांग्ला भाषा में गायन प्रस्तुत किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य इकाई द्वारा दो सेवानिवृत्त जिला जजेस पार्थ सारथी मुखोपाध्याय एवं बिपिन मुखोपाध्याय द्वारा विधिक सलाहकार के रूप में संगठन से जुड़ने की सूचना प्रदान की गई।
बैठक को झारखंड यूनिट के प्रांताध्यक्ष राकेश शर्मा,इंद्रजीत दास,देवव्रत दत्ता,हरेंद्र नाथ डोलोई,तूफान डिंडा,जयंत दास, संजीब मुखर्जी,तपन गोराई आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बंगाल प्रदेश अध्यक्ष पार्थ प्रतीम दास व संचालन हाबड़ा यूनिट के अध्यक्ष तूफान डिंडा ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!