सोनभद्र (संगम पाण्डेय )। राबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत हिन्दुआरी पुलिस चौकी क्षेत्र के बकाही गांव में खेलते समय पांच वर्षीय बालक आर्या की बाउली में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली राबर्ट्सगंज के हिन्दुआरी चौकी क्षेत्र के बकाही निवासी आर्या(5)वर्ष पुत्र संजय कुमार की खेलते समय बाउली में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की शाम को जब परिवार के लोग काम कर वापस घर पहुंचे तो खोजबीन शुरू किया। आस पास के घरों में पता किया परन्तु कही पता न चला।देर रात किसी ने बताया कि मृतक आर्या घर से कुछ दुरी पर बनी बावली में उतराया हुआ है। मौके पर पहुंचे घर वाले तत्काल बावली से बाहर निकल कर स्थानीय अस्पताल ककराही ले गए जहाँ चिकित्सक ने रेफर कर दिया।फिर जिलाअस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृतक घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराने के लिए पीएम हाऊस भेजा गया।

Author: Pramod Gupta
Hello