– रात होते ही नदी में उतरते है 3-4 ट्रैक्टर रात भर करते है खनन
– बांध में पानी सूख जाने से खननकर्ताओं की कट रही चांदी
सोनभद्र/ दुद्धी| विंढमगंज थाना व वन क्षेत्र के अंतर्गत बैरखड़ के कुदरी में कनहर नदी से अवैध बालू खनन इन दिनों जोरों पर है ,भीषण गर्मी में अमवार स्थित डैम में पानी सुख जाने से कनहर नदी के ऊपरी हिस्से में खननकर्ताओं की चांदी कट रही है | यहां सूखे नदी के ऊपरी सतह से मिट्टी हटाकर पूरी रात बालू खनन किया जा रहा है |जिससे सरकारी राजस्व की भारी पैमाने पर नुकसान पहुँचाने के साथ काले कारोबार का गोरखधंधा फैलाये रखा है ,ग्रामीण ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर डैम के अंदर हो रहे बालू खनन पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग उठाई है |
ग्रामीणों ने बताया कि अमवार डैम के डूब का इलाका वीरान है इधर उच्च अधिकारियों का आना जाना होता नही है इस कारण इलाके के खननकर्ता अपने अवैध खनन का कारोबार बेखौफ चला रहे है,
यही कारण है कि कनहर डैम से सूख चुके कनहर नदी के कई हिस्से में अवैध बालू का खनन कर दिया गया है ,खननकर्ता इसकी आपूर्ति अमवार के एक चर्चित खननकर्ता को दे रहे है और वह टीपर का स्वामी खननकर्ता इसे परमिट का बालू बताकर जगह जगह ऊंचे दाम पर आपूर्ति दे रहा है , यह अवैध कारोबार पिछले 1 माह से बड़ी जोरों से फल फूल रहा है |इसमें स्थानीय स्तर के जिम्मेदारों की मिलभगत बताई जा रही है|

Author: Pramod Gupta
Hello