दुद्धी- सोनभद्र (राकेश गुप्ता) कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रजखड़ गांव में लौवा नदी किनारे स्थित श्मशान घाट पर लगे सोलर सबमर्सिबल पंप गायब हो गई । इसकी जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब वे एक शव के दाह संस्कार में श्मशान घाट गए ,जब शव को जलाने के बाद स्नान के लिए पम्प चालू किया तो पाइप से पानी नही निकला ,जब बोर के समीप जाकर देखा तो सबमर्सिबल पम्प बोर से गायब मिला ,ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार को दी, प्रधान प्रतिनिधि के काफी खोजबीन के बाद भी पम्प का पता नही चल पाया । उधर श्मशान घाट से सर्वहित में लगाये गए सोलर सबमर्सिबल पम्प के गायब हो जाने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार ने बताया कि श्मशान घाट पर सोलर सबमर्सिबल पम्प लगभग 10 दिन पूर्व गायब हो गया था काफी खोजबीन के बाद भी पम्प का पता नही चल पा रहा है ।

Author: Pramod Gupta
Hello