(कन्हैयालाल) वैनी /सोनभद्र भारत सरकार के हर घर जल योजना हुई फ़ेल चुआंड से पानी पीकर के जीवन यापन कर रहे ग्रामीण नगवां ब्लाक अति पिछड़ा क्षेत्र आदिवासियों का माना जाता है इसी क्षेत्र से पंडरी के सहपुरवा गांव में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है और तत्काल पानी की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग किया है मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों के आस पास हैंडपंप भी बिगड़ गया है हर घर जल नल योजना से भी पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को पानी पीने के लिए भी नहीं मील पा रहा है पानी के लिए परेशान ग्रामीण सुमन देवी, जवाहर लाल, मुरली मनोहर, कांग्रेस भारती, नीतीश कुमार, सरस्वती देवी, लीलावती देवी आदि ने बताया कि हम सब पीने के लिए गन्दा पानी चुआंड से लाकर पी रहे हैं ग्राम प्रधान से बताने के बाद भी न तो टैकर से पानी सप्लाई कराया जा रहा है और न ही हर घर जल नल योजना से ही पानी सप्लाई कराया जा रहा है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए तत्काल पानी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है
