सोनभद्र- ओबरा। थाना ओबरा अंतर्गत चैत्र नवरात्री के प्रथम दिन भारतीय स्टेट बैंक शाखा ओबरा के ग्राहक सेवा केन्द्र का नगर पंचायत ओबरा चेयरमैन चांदनी देवी व स्टेट बैंक के हेड कैशियर ए. के. शर्मा ने फीता काट कर शुभारम्भ किया। श्री शर्मा ने कहा की ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालित होने से आम जनमानस को बैंक में मिलने वाली सभी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर मिल सकेंगी। खाता धारकों को जहां सहूलियत मिलेगी वहीं खाता धारकों का समय भी बचेगा। ग्राहक सेवा केन्द्र खुलने से अब बैंक के द्वारा मिलने वाली सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाएं इस ग्राहक सेवा केन्द्र पर उपलब्ध होंगी और खाता धारकों को मिलेंगी। चेयरमैंन ने कहा की ओम चौराहा के पास काफी आबादी क्षेत्र है इधर स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र की जरुरत थी खुलने से जनता को सहूलियत मिलेगी साथ ही योजना का लाभ भी मिलेगा। केन्द्र संचालक पूनम देवी ने बताया भारतीय स्टेट बैंक के खाता धारकों को जमा,निकासी,एफडी, आरडी,खाता खोलना, सुकन्या खाता सहित सभी प्रकार की सुविधा मेरे सेंटर पर उपलब्ध रहेगी।
मौके पर शिवदत्त दुबे समाजिक कार्यकर्ता, श्रवण केशरी, मृदुल, सुरेश,यश अन्य दर्जनों लोग उपस्थित रहें।

Author: Pramod Gupta
Hello