October 15, 2025 5:54 pm

तीन महीने से हैंड पम्प खराब प्रधान सचिव बेखबर एक किलोमीटर दूर से प्यास बुझा रहे रहवासी

बीजपुर(विनोद गुप्त) म्योरपुर ब्लाक के सिरसोती ग्राम पंचायत टोला महुआबारी में पिछले तीन महीने से एक हैंड पम्प खराब पड़ा है।जानकारी लेने पर ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी बेखबर नजर आए।टोले में आबाद लगभग 15 घरों के बीच लगाए गए हैंडपम्प से लाभान्वित लोगों में लालती देवी,सियाराम, बृजलाल, बृजमोहन, सीता देवी,संजय, रीता, रामप्रवेश का कहना है कि पिछले तीन महीने से महुआबारी में हैंडपम्प खराब पड़ा है ग्रामीण एक किलोमीटर दूर से दूषित पानी लाकर प्यास बुझाने के लिए मजबूर हैं।आरोप है कि ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान विजय सिंह गोड़ को कई बार लिखित शिकायत देकर हैंडपम्प मरम्मत की मांग की लेकिन बेपरवाह जनप्रतिनिधि और ग्राम विकास अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत को रद्दी की टोकरी में फेंक दिए लेकिन आज तक खराब पड़ा पम्प नही बनवाया गया। वही ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान समय मे एक किलोमीटर पर जिस हैंड पम्प से लोग प्यास बुझा रहे हैं वह भी खराब हो रहा है और पानी दूषित दे रहा है जो पीने लायक नही है बावजूद बढ़ती गर्मी के कारण पानी के लिए सुबह से ही लोगों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है।इसबाबत बीडीओ म्योरपुर हेमंत सिंह से जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नही हुआ जिसके कारण विभागीय पक्ष नही मिल पाया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!