August 31, 2025 8:43 am

रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर श्री राम दरबार अखाड़ा ने किया बैठक

सोनभद्र- नगर के मध्य स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर विजयगढ़ पेट्रोल पंप के सामने अति आवश्यक बैठक रामनवमी के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकालने हेतु श्रीराम दरबार अखाड़ा समिति द्वारा बुलाई गई अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री राम दरबार अखाड़ा समिति रामनवमी के शुभ अवसर पर दिनांक 17 अप्रैल 2024 समय दोपहर 3:00 बजे से भगवान श्री राम दरबार की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें यात्रा को भव्य स्वरूप देने के लिए विभिन्न प्रकार की झांकियां जैसे भगवान भोलेनाथ की गणेश जी की मां दुर्गा की विश्वामित्र जी की राम दरबार की वह बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे और ढोल नगाड़े डीजे के साथ यात्रा को भव्य स्वरूप देकर पूरे नगर में भगवान राम के जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी और पूरे नगर को भगवामय के साथ-साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भगवान राम के जन्मोत्सव पर्व किया जाएगा
अखाड़ा परिषद के महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने पिछले साल हुए खर्च का का विवरण देते हुए कहा कि शोभा यात्रा श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर शीतला मंदिर चौक होते हुए धर्मशाला चौक से चंडी तिराहा होते हुए बढ़ौली चौराहा कचहरी मार्ग से महिला थाना होते हुए वापस राम जानकी मंदिर पर समापन होगा शोभायात्रा मार्ग पर दोनों तरफ भगवा ध्वज लगाए जाएंगे व नगर को भगवामय किया जाएगा जगह-जगह राम भक्तों द्वारा स्टॉल लगाकर यात्रा में आए हुए श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया जाएगा
अखाड़ा परिषद के संरक्षक व पदेन सदस्य जिला प्रचारक देवदत्त व नगर प्रचारक धनंजय व नगर संघचालक सुरेश केशरी ने संघ के प्रथम उत्सव हिन्दू नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा पर रामलीला मैदान में होने वाले आदिसंघचालक प्रणाम में पूर्ण गणवेश में उपस्थित होकर नव वर्ष को धूम धाम से मनाने के लिए प्रेरित किया श्री रामदरबार अखाड़ा के संरक्षक जितेंद्र सिंह व श्रवण ने कहा कि श्री राम दरबार शोभायात्रा को भव्य स्वरूप देने के लिए आप सभी एक दूसरे से संपर्क कर यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दें यह यात्रा हम सबका है हम सब की भागीदारी है वार्ड वार टोली बनाकर संपर्क यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को जोड़े ताकि यात्रा को भव्य स्वरूप दिया जा सके
अखाड़ा परिषद के आनंद मिश्रा ने सभी वार्ड व अगल बगल के गांव के लोग व रामलीला समिति दुर्गापूजा समिति तथा रामचरित मानस अन्य अखाड़ा जैसे हनुमान अखाड़ा के लोगों का भी आह्वाहन किया जिससे अधिक से अधिक संख्या की कार्यक्रम में उपस्थिति हो मनोज जालान आशीष अग्रवाल ने कहा कि यात्रा के स्वागत के लिए जिन मार्गो से यात्रा जाएगी उन मार्गों पर राम भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा किया जाएगा प्रचार प्रसार के लिए नगर में होर्डिंग बैनर कट आउट लगाकर लोगों को यात्रा में आमंत्रित किया जाएगा
भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कहा कि यात्रा पूर्व के भांति इस वर्ष भी जैसे परंपरागत निकलती थी वैसे ही परंपरागत निकलेगी श्री राम हमारे आस्था का केंद्र है और इस बार भगवान राम के अपने महल में विराजमान पर यात्रा को और भी भव्य तरीके से हम या जन्मोत्सव भगवान राम का मनाएंगे अपने परंपरागत जैसे पिछले कई वर्षों से मानते चले आए
बैठक में आए हुए महान विभूतियों ने कहा कि हम सभी मिलकर लोगों को यात्रा के लिए जागरूक करके यात्रा को सफल भव्य स्वरूप प्रदान करेंगे यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास सोशल मीडिया के माध्यम से बैठक के माध्यम से फोन के माध्यम से सबको सूचना देकर आमंत्रित करेंगे और यात्रा पूरे परंपरागत तरीके से मनाएंगे डीजे और ढोल नगाड़े के साथ पूरा नगर को राममय कर देंगे
बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र के सम्मानित व वरिष्ठ संरक्षक शीतला सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व माननीयजिला संघचालक शिव शंकर नगर के उद्योगपति धर्मराज सिंह गणेश अग्रवाल मनीष खंडेलवाल राज नारायण तिवारी अजीत जायसवाल महेश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नंदलाल कीर्तन भाजपा से मनोज सोनकर रविन्द्र केशरी माला चौबे ब्यापार मंडल से नरेन्द्र गर्ग चंदन केशरी, नवल बाजपेई, उमेश केशरी, भाजपा महिला मोर्चा से श्रीमती पुष्पा, गुड़िया त्रिपाठी, मंजू गिरी, रुबी गुप्ता, आशीष उपाध्याय, अमरीश दिवाकर, प्रकाश श्रीवास्तव, विनोद सोनी, आनंद चौरसिया, मनोज केसरी, सोहनलाल केसरी, पिंटू सिंह, अविनाश, चंदन केसरी, श्याम उमर, अखिलेश कश्यप, राहुल शर्मा, चंदन सोनी, मालू सोनी, विवेक कुमार, अभय माखन, सत्यम, अमित केसरी, चंदन केसरी, संजय जयसवाल, संतोष भारती, राजा चौरसिया, अभिषेक चौरसिया, रवि केसरी, योगेश सिंह, अनूप पांडे, तन्मय त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता, सुधांशु प्रियांशु, ऋषभ केसरी, हर्ष केसरी, किसन, मोहित, सुनील रविंद्र राम सिंह इत्यादि बड़ी तादाद में नगर के ब्यवसाई व युवा कार्यकर्ता रामनवमी शोभायात्रा को भव्य स्वरूप देने के लिए बैठक में लोग शामिल हुए व अपना अपना सुझाव दिए बैठक के उपरांत सभी लोगों ने प्रसाद स्वरूप भोजन करने के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!