सोनभद्र (डाला) – नगर पंचायत में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा कचरा ढोने वाली डीजल चलित गाड़ियां हैं। साथ ही एक वाहन बिजली के तार आदि की गड़बड़ी ठीक करने वाला तो एक प्रचार वाहन तथा अन्य ट्रेक्टर सहित दर्जनों गाड़िया है। किसी पर नंबर नहीं है। जबकि नियम है कि रजिस्ट्रेशन के बाद इनका नंबर जरूर लिया जाय। यह काम पिछले नवसृजित नगरपंचायत बनने के बाद से हो रहा है लेकिन जिम्मेदार महकमा ध्यान नहीं देता। गाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखने के बाद जैसे सारे नियम समाप्त हो गए हों।
डाला बाजार नगरपंचायत में नियमों को ताक पर रखकर बिना नम्बर प्लेट के वाहनों को संचालित करवा रहा है। जहां एक तरफ आम आदमी अगर यातायात नियमो का उल्लंघन करता है तो उसे हजारों रुपये का चालान भरना पड़ता है। पुलिस से लेकर एआरटीओ कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटते। वहीं नगर पंचायत डाला बाजार की गाड़िया दिन रात बिना किसी नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ती रहती हैं, लेकिन कोई भी जिम्मेदार इनपर कार्रवाई की जहमत नहीं उठाता। कचरा ढोने वाली गाड़ियों के साथ ही नपं के प्रचार वाहन भी बिना नंबर के चल रहे हैं। यदि किसी भी समय कोई अप्रिय घटना हो जाय तो पता नही चलेगा कि किसके द्वारा हुआ और सभी जिम्मेदार पल्ला झाड़ते नजर आएंगे। नगरवासियों ने मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है कि इस प्रकार की मनमानी पर रोक लगाई जाए।

Author: Pramod Gupta
Hello