सोनभद्र (राजगढ़) स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवर्षा धनसिरिया पेट्रोल पंप के पास सोमवार की सुबह 9 बजे टमाटर लदी पिकअप सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। बिलासपुर छत्तीसगढ़ से टमाटर लोड करके मिर्जापुर जा रहा पिकअप चालक जैसे ही पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, पिकअप सड़क किनारे उतर गया जहां जमीन समतल नहीं थी इसी वजह से पिकअप अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया जिसमें चालक उमेश को पैर में हल्की खरोंच आयी है।
सूचना मिलते ही मानवाधिकार अध्यक्ष आदर्श दुबे व समाज सेवक अभिषेक मोदनवाल मौके पर पहुंचे और चालक के स्वास्थ्य की जानकारी ली पुरा ब्योरा जाना। इसके उपरांत गाड़ी मालिक आये और टमाटर को इकट्ठा करवाए फिर चालक का इलाज करवाके उनको घर छोड़वाए

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 166