(अरविंद गुप्ता)
रामगढ़, सोनभद्र आगामी होने वाली होली एवं रमजान के मद्देनजर पन्नुगंज थाना परिसर में सीओ सदर संजीव कटियार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुयी।बैठक में थानाध्यक्ष पन्नुगंज केदारनाथ मौर्य ने उपस्थित ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय संभ्रांत जनों को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ शांति रुप से मनाएं शराब पीकर हुड़दंगई करने वालो के साथ सख्ती से निपटा जायेगा क्षेत्र में जलने वाली होलिकाओ के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली कहा कि त्यौहार के दिन अगर कोई असमाजिक तत्व उत्पात करने की कोशिश करे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे समय रहते हुड़दंग मचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा सके होलिका दहन के दिन डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा डीजे संचालकों को निर्देशित किया कि त्योहार के दिन कहीं पर डीजे ना बजाए इस मौके एस आई मोहन सिंह,तेरसू यादव, रामज्ञान यादव, ग्राम प्रधान नीरज सिंह,उमेश चौबे, अकबर अली लालबहादुर,बलराज मोर्य, राकेश चन्द्रबंशी,सहित तमाम ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय सम्भ्रांत नागरिक आदि मौजूद रहे
