सोनभद्र। कुछ दिनों से जनपद में पंचायत राज विभाग अनोयमितताओं/ घोटालों को लेकर खबरों की सुर्खियों में था इसी बीच शासन ने आज जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी को दूसरे जिले में स्थानांतरित करते हुए सोनभद्र का नमिता शरण को कमान सौप दी है। वैसे तो यह चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व होने वाला रुटीन ट्रांसफर है पर अचानक हुए इस ट्रांसफर की नगर के चट्टी चौराहे पर खूब चर्चा है।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 676