October 16, 2025 12:53 am

बीआरसी दुद्धी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

राकेश गुप्ता (संवाददाता)

सोनभद्र (दुद्धी) प्री प्राइमरी शिक्षा के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण 11 मार्च से 14 मार्च तक सकुशल संपन्न हुआ।इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नौनिहालों को खेल के माध्यम से शिक्षा देने की कई बारीकियां और कौशल सिखाया गया। प्रशिक्षण की शुरुआत खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्या ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रारंभ हुई।उन्होंने कहा कि नौनिहालों को खेल एवं गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा देनी चाहिए। वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन ने कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं।इन्हें मनोरंजकपूर्ण वातावरण में शिक्षण देना चाहिए। एआरपी ऋषिणारायण यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी शिक्षा को अब प्री प्राइमरी के रूप में जाना जाएगा।संदर्भदाता अविनाश गुप्ता एवं नारायण पाण्डेय ने काफी रोचक एवं उपयोगी ढंग से प्रशिक्षण दिया।ब्लॉक से भी दो सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!