(अरविंद गुप्ता)
रामगढ सोनभद्र रामपुर वरकोनिया थाना का चार्ज संभालते ही मनोज कुमार ने अराजकतत्वों को चेताया कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नही जायेगा मनोज कुमार इससे पहले घोरावल एसएचओ थे रामपुर वरकोनिया एसएचओ सदानन्द राय का तबादला बभनी होने पर मनोज कुमार को रामपुर वरकोनिया का नया एसएचओ बनाया गया है। उन्होने बातचीत मे बताया कि रामपुर वरकोनिया थाना क्षेत्र की जनता मुझसे कभी भी मिल सकती है। थाना परिक्षेत्र मे यदि कही भी कोइ भी अवैध कार्य या नशे मे लिप्त होगा तो उसे बख्शा नही जायेगा मनोज कुमार ने थाना पर चार्ज लेते ही सभी पुलिस कर्मी के साथ मीटिंग कर क्षेत्र के बारे मे सभी से जानकारी ली आगामी होली का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण मे मनाया जाय होली मे कोई हुड़दंग करता है तो जेल जाने को तैयार रहे उसे बक्सा नही जायेगा नए थाना प्रभारी का रामपुर वरकोनिया के समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा थाना परिषद पर स्वागत किया
