(रामकुमार गुप्ता)
रेणुकूट सोनभद्र पुलिस चौकी प्रांगण में आगामी त्योहारों की व्यस्तता को देखते हुए सुरक्षा के व्यवस्था के लिए क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ,उपजिलाधिकारी सुरेश राय, पिपरी थाना प्रभारी राजेश सिंह, चौकी प्रभारी कमल नयन दुबे, रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह, पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय सिंह , रेणुकूट व्यापार मण्डल अध्यक्ष सूरज ओझा के साथ नगर के गण मान्य लोगो के उपस्थीतो के समक्ष विभिन्न मुद्दों को रखा गया , नगर में बिजली के खंभों की जर जर व्योस्था , लटकते तारो की मकड़ जाल, और सफाई को लेकर बात रखी गई , रेणुकूट के कुछ भागों में सफाई का जिम्मा हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट कराती है जिसको लेकर तत्काल कंपनी से आए दो अधिकारियों से कुछ बात पूछी गई जिसके संदर्भ में सही जवाब ना देने के संदर्भ में मौजूद अधिकारी ने डाट कर भगा दिया गया साथ ही आगे से बैठक में संबंधित अधिकारी ही मौजूद रहे जिससे समस्या का निदान भी किया जा,सके होलिका कहा कहा जलता है उसकी भी जानकारी सूची वध किया गया। उपस्थीतो में शेख जलालुद्दीन, सभासद गण , मानी मदान, मुन्ना,रामकुमार गुप्ता, हिंडाल्को प्रशासक देवेंद्र ओमकार, मकर ग्राम प्रधान राम सजीवन, विद्युत वितरण द्वितीय अवर अभियंता ईश्वर चंद, कृष्णा उपाध्याय, सुशील तिवारी, रेणुकूट मण्डल अध्यक्ष छवि शाह, दिनेश गुप्ता, अंजना सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान कमल बोदरहवा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
