रामकुमार गुप्ता (संवाददाता)
सोनभद्र (रेणुकूट) प्रयास फाउंडेशन एवं ग्रीनलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेणुकूट के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रयास फाउंडेशन द्वारा जनपद सोनभद्र में पहली बार रक्त वीरांगना सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 51 रक्त वीरांगनाओं सहित कई अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर रही संस्थाओं के साथ बच्चों के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही माइंड डेवलपमेंट सेन्टर रेणुकूट को भी सम्मानित किया गया।
माइंड डेवलपमेंट सेन्टर के डायरेक्टर दिवाकर द्विवेदी ने एस. के. पांडेय (हिंडाल्को, डाई शॉप विभाग के प्रमुख) से सम्मान ग्रहण करते हुए कार्यक्रम की खूब सराहना किया एवं प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक एवं सचिव दिलीप दुबे को इस प्रशंसनीय कार्य हेतु धन्यवाद भी दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सुरेश राय (उपजिलाधिकारी दुद्धी) एस के पाण्डेय (हिंडाल्को डाई शॉप प्रमुख), श्रीमती डा. प्रेमलता (हिंडाल्को अस्पताल) मती निशा सिंह (पूर्व चेयरमैन) दिग्विजय प्रताप सिंह ( चेयरमैन पिपरी) प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक दिलीप दुबे, ग्रीनलैंड स्कूल के संस्थापक राजीव सिन्हा, प्रयास फाउंडेशन के समस्त सदस्यगण एवं भारी संख्या में रक्तविरांगनाओं सहित कई मीडिया के पत्रकार बन्धु भी उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello