October 15, 2025 6:20 pm

मित्सुबिशी पावर ने विद्यालय में बच्चों को पढ़ाया सुरक्षा का पाठ

 

बीजपुर(विनोद गुप्त)एनटीपीसी रिहंद परियोजना में कार्यरत मित्सुबिशी पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा मंगलवार को आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी व कंपोजिट विद्यालय बीजपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को दैनिक जीवन मे सुरक्षा के महत्व को बताते हुए जागरूक किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ताड़कनाथ दुबे,आशा रानी तथा शिक्षकों द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राहुल गुप्ता साइड प्रबंधक मित्सुबिशी पावर रिहंद तथा विशिष्ट अतिथि नीरज पांडेय सेफ्टी लीड बैंकवेट, राघवन मैकेनिकल पीआईस व आलोक कुमार जैन प्रोजेक्ट मैनेजर कुबेर कंपनी को पुष्पगुच्छ भेंटकर बैज अलंकृत कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान से किया।
मुख्य अतिथि राहुल गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए दैनिक जीवन में सुरक्षा के महत्व को समझाया। उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा,सड़क सुरक्षा,कार्यस्थल सुरक्षा आदि के बारे में बच्चों को बताया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम को आयोजित करने में मित्सुबिसी पावर रिहंद के जयप्रकाश गुप्ता तथा धनंजय कुमार सिंह ने अपनी पूरी सुरक्षा टीम मेंबर के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकायें तथा बच्चे मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!