July 11, 2025 10:58 pm

थाना राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा, फर्जी आधार कार्ड बनवाकर नाम बदलकर शादीशुदा महिला होने के बाद भी शादी के नाम पर पैसा लेने वाली 01 नफर शातिर महिला अभियुक्ता को, किया गया गिरफ्तार-

सोनभद्र- मोहन पुत्र श्रवण, निवासी पठानपुर, थाना राठ, जनपद हमीरपुर द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर लिखित सूचना दिया कि बच्चू कुशवाहा उर्फ मनोज पुत्र मुन्नीलाल, निवासी ग्राम सिसरीकला थाना खन्ना, जनपद महोबा, जो मेरी जान पहचान का है, के द्वारा मेरी शादी जनपद सोनभद्र में कराने के लिए कहा । जिसपर वादी अपने परिवार को साथ लेकर दुद्धी तहसील आया जहां वादी की शादी गुंजा पुत्री बाबूलाल निवासिनी साहूडीह थाना हाथीनाला उम्र लगभग 24 वर्ष, से कराया गया जिसकी मध्यस्थता बच्चू कुशवाहा उपरोक्त व संतोष पुत्र श्रीनाथ, निवासी सरैया पडरछ, थाना कोन तथा उसकी पत्नी द्वारा की गयी तथा वादी से एक लाख रुपये लिया गया । शादी के उपरान्त वादी जब अपने घर जाने लगे तो लोढ़ी बैरियर के पास रास्ते में गुंजा उपरोक्त गाड़ी से उतरकर भाग गयी । काफी खोजबीन करने पर पता चला की उसका नाम गुंजा नही अपितु जानकी पत्नी परमेश्वर निवासिनी लोढ़ी थाना रॉबर्ट्सगंज है, जो पहले भी दो बार फर्जी आधार कार्ड व गलत नाम बताकर शादी कर चुकी है । उक्त के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-154/2024 धारा 419, 420, 495 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

उक्त अभियोग के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में आज समय करीब 06.30 बजे थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्ता जानकी उर्फ गुंजा पत्नी परमेश्वर निवासिनी लोढ़ी थाना रॉबर्ट्सगंज उम्र करीब 24 वर्ष, को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!