अरविंद गुप्ता (रामगढ)
सोनभद- पुलिस अधीक्षक डा0, यशवीर सिंह के निर्देशन में सीओ सदर संजीव कटियार ने महिलाओं को सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए पन्नुगंज थाना परिसर में महिला हेल्थ डेस्क रुम का उद्घाटन किया महिला कांस्टेबल के द्वारा क्षेत्राधिकारी के मौजूदगी में कराया गया महिला हेल्थ डेस्क में महिलाओं के सुविधा के लिए अलग से रुम बनाकर उद्घाटन किया गया है शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा महिलाओ पर अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिकोण से बुधवार को पन्नुगंज थाना परिसर मे महिलाओ के सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए महिला हेल्प डेस्क लाइन का उद्घाटन किया गया थाना परिसर का निरीक्षण किए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान थानाध्यक्ष पन्नुगंज केदारनाथ मौर्य सहित महिला कांस्टेबल सपना मौर्या,लक्ष्मी सहित पन्नुगंज सभी थाना स्टाप मौजूद रहा

Author: Pramod Gupta
Post Views: 108